पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।एएसडीएम रुड़की पूरण सिंह राणा ने हज हाउस में नगर पंचायत अध्यक्ष और सभासदो के साथ बैठक लेकर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के प्रति लोगो में जागरूकता के लिए प्रेरित किया।और उन्होंने अपील कि वह वैक्सीनेशन के लिए समाज में भी जागरूकता लाने का काम करें।और लोगो से वैक्सिन लगाने की अपील करें।हज हाउस में आयोजित बैठक में एएसडीएम रूड़की पूर्ण सिह राणा ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफ्फकत अली और सभी सभासदो सहित क्षेत्र के अन्य गण्यमान्य लोगों की बैठक की। जिसमे उन्होंने अपील करते हुए कहा, कि कोरोना वैक्सीन लगवाना हमारे स्वास्थ्य की रक्षा के लिए बहुत जरूरी है।
उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोविड संक्रमण की संभावना बहुत कम हो जाती है और यदि होता भी है, तो वह जान के लिए खतरनाक नहीं बन सकता। उन्होंने सभी से कहा, कि वह समाज में लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने में सहयोग करें। उनका कहना था, कि ऐसा करके वह समाज की सेवा करेंगे। एसडीएम का कहना था, कि सरकार हर स्तर पर कोविड-19 से लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है। वैक्सीन लगवाना भी इसी का एक हिस्सा है।
एएसडीएम पूर्ण सिंह राणा ने बताया कि कोरोना वैक्सिन की जागरूकता के लिए बैठक की गई जिसमें सभी को अपने अपने क्षेत्र में लोगो जागरूक करना है।और मस्जिद के मौलाना भी अपनी अपनी मस्जिदों में एनाउंसमेंट कर लोगो को वैक्सिन के लगवाने के लिए जागरूक करें।और उन्होंने व्यपारियो से भी अपने प्रतिष्ठान पर वैक्सिनेशन करने बाद बैठने की अपील की हैं,अगर व्यापारी बिना वैक्सिनेशन अपने प्रतिष्ठान पर पाया जाता हैं उसके खुलाफ़ कार्रवाई की जायेगी।
इस जागरूक अभियान के अवसर पर उपस्थित नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शफ्फकत अली,कलियर थानाध्यक्ष धर्मेद्र राठी,ईओ विनोद कुमार श्रय,सभासद नाज़िम त्यागी, प्रधान इस्तेकार अली,अकरम साबरी, गुलसाद सिद्दीकी, प्रवेज मलिक,दानिश सिद्दीकी, दिलशाद अली,गुलफाम साबरी, भूरा,अहसान अली, गौरव निषाद,गौरव पाल , हिंमांशु शर्मा,सुभान अली,मोहम्मद क़ादिर,रजिया ,डॉ शहजाद,इंतजार राणा,सफिक चाचा,रईस अहमद, कल्लु त्यागी,आगनबाडी सुमन लता,तरन्नुम आदि मौजूद रहें।
error: Content is protected !!