बहादराबाद के ग्राम बोंगला आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इसके साथ साथ आमजन को संक्रमण के बचाव को लेकर नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया। आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी रुद्रप्रयाग गढ़वाल देवेंद्र सिंह कटक ने बताया कि आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश मिश्रा के आह्वान पर घर घर जाकर लोगों में जन जागरूकता के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें हमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी भरपूर सहयोग मिला है। उन्होंने बताया कि आज देश में फैली इस महामारी से लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं ।ऐसे में हमें आगे बढ़कर इसका मुकाबला करना होगा और उसके लिए हमें सरकार के द्वारा जारी की गई है SOP का पालन करना होगा। जिसके तहत अनावश्यक रूप से बाहर ना निकले, हाथों को बार-बार सैनिटाइज करते रहे ,और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा ।तभी हम इस महामारी को हरा सकते हैं।