रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी। यूथ फ़र्ज़ वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा  ‘विश्व धूम्रपान निषेध दिवस ‘पर ग्राम माधोपुर रुड़की में तंबाकू का सेवन न करने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक किया गया। माधोपुर की स्वास्थ्य कार्यकर्ता एएनएम  मोनिका प्रदीप  करणवाल ने बताया कि धूम्रपान करने से कोरोना से मौत का खतरा 50 परसेंट और बढ़ जाता है इसलिए कोरोना संक्रमण के प्रकोप को कम करने के लिए धूम्रपान को त्याग देने में ही भलाई है ।
तंबाकू का सेवन हम सबके लिए जानलेवा हो सकता है यह जानते हुए भी दुनिया में बड़ी संख्या में किसी ना किसी रूप में तंबाकू बीड़ी सिगरेट गुटका आदि का सेवन कर रहे हैं। और ऐसे में उन पर कई जानलेवा बीमारियों का खतरा मंडराने लगता है । इससे फेफड़े का कैंसर, लीवर कैंसर, मुंह से दुर्गंध आना मुंह का कैंसर ,कोलन कैंसर ,गर्भाशय का कैंसर, हृदय रोग जैसी बीमारियां शामिल हैं। तंबाकू या इसके उत्पादों के उपभोग पर रोक लगाना या इस्तेमाल को कम करने के लिए लोगों को जागरूक होने की जरूरत है तंबाकू चबाने के बाद व्यक्ति थोड़ी देर के लिए ऊर्जावान महसूस करता है परंतु यह एक लत लग जाती है और आदमी इसी में जकड़ कर रह जाता है जिस से निकलना मुश्किल होता है ,पर नामुमकिन नहीं ।
 मोनिका कर्णवाल ने यह भी बताया की हमारे देश के राजनीतिक लोग ,बिजनेसमैन और फिल्मी सितारे  अजय देवगन ,शाहरुख खान आदि  तंबाकू खाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और कंपनी का प्रचार करते हैं और हम लोग उनको आदर्श मानकर उनकी नकल करते हैं और शौक शौक में हम अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं, हमें अपनी सुरक्षा खुद करनी है इस दौरान सुनीता, ललिता, शशि, संतोष आदि मौज़ूद रहे।
error: Content is protected !!