पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी। वरिष्ट पुलिस अधीक्षक  आदेशानुसार,  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  के निर्देशन व  पुलिस उपाधीक्षक रुड़की  के पर्ववेक्षण में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा आज  थाना पिरान कलियर क्षेत्र में अवैध रूप से देशी शराब के विरुद्ध सघन चैकिंग अभियान चलाकर हज हाउस के सामने पार्किंग के पास से अभियुक्त मो0 सिराज पुत्र रहमान निवासी बंधा रोड महिग्राम रुड़की हरिद्वार को अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री करते हुए पकड़ा है, अभियुक्त के कब्जे से अवैध देश शराब के 45 पव्वे बरामद हुए है, उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना पिरान कलियर पर अभी0 मो सिराज पर  आबकारी अधिनियम की प्रभावी धाराओ  अभियोग पंजिकृत किया गया है।
error: Content is protected !!