पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।कलियर थाना अंतर्गत चौकी धनौरी क्षेत्र में हुई लूट में पुलिस ने दो लुटेरों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।और लुटेरों से लूट का मोबाईल सहित नगदी बरामद कर उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिये है।
एसएसपी हरिद्वार डी सेंथिल अबुदई राज कृष्ण एस ने भगवानपुर थाने में प्रेसवार्ता करते हुई बताया कि कलियर थाना में मोनू सिंह पुत्र घनस्याम सिंह निवासी महराजनगर सकरन सीतापुर यूपी ने 28 मई को तहरीर देकर बताया था कि उसका पीछा कर और उसको झांसे में लेकर सुनसान रास्ते उनके साथ गाली गलौच मारपीट उससे 23700 रूपये की नगदी व वीवो कम्पनी का मोबाईल फोन लुटकर दो अज्ञात व्यक्ति फरार हो गये है।वही एक और मामले में अमित लाल पुत्र लालजीत राम निवासी जिला सीवान बिहार ने भी थाने में तहरीर देकर बताया कि उसके साथ दो अज्ञात व्यक्तियो द्वारा उसको झांसे में लेकर उसके साथ सुनसान रास्ते मे जाकर उसके साथ गाली गलौच व मारपीट कर उससे 3500 रूपये की नगदी एक जिओ कंपनी का मोबाईल व आधार कार्ड लेकर फरार हो गये है।एसएसपी हरिद्वार ने बताया यह सारी वारदात कलियर थाना अंतर्गत धनौरी चौकी क्षेत्र में ये लोग आते जाते हुए राहगीरों को झांसे में लेकर सुनसान जगह होने पर उनसे लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे।कलियर थाने में इन लुटेरों के खिलाफ दोनो पीड़ितो की तहरीर पर दो अज्ञात व्यक्तियो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांचपड़ताल के लिए सीआईयू व स्थानीय पुलिस की अलग अलग टीमें बनाकर साथ मे मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर आसपास लगे सीसीटीवी की फोटेज चेक की गई जिसमें पुलिस को एक फोटेज से थाना क्षेत्र में दो अज्ञात व्यक्तियो की कार्यप्रणाली संगधित लगी पुलिस ने दोनो अज्ञात को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दोनो मामले में 6200 रुपये की नगदी व एक मोबाईल और आधार कार्ड बरामद किया गया है।साथ ही उन्होंने बताया कि एक मोबाईल उन्होंने रेलवे स्टेशन पर उसको बेच दिया गया बताया है।पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उन्होंने ने अपना नाम सद्दीक पुत्र इमदाज निवासी छतौना थाना इमलिया सुल्तानपुर जिला सीतापुर यूपी बताया है।वही दूसरे आरोपी ने दीपक सिंह पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी खटिकपुरा रोहटा मार्ग थाना कंकरखेड़ा जिला मेरठ यूपी बताया है।साथ ही लूटपाट करने वाले आरोपियों ने बताया कि वह दोनो 8 मई 2021 को डासना जेल गाजियाबाद से पैरोल आये हुये है।
दोनो का आपराधिक इतिहास
पुलिस पूछताछ करने पर सद्दीक ने बताया वह सन 2013 में बराड़ा जिला अम्बाला हरियाणा के एक हत्या के मामले में व 2019 में जीआरपी गाजियाबाद ने चोरी के मामले में जेल में रहा है।वही दीपक ने बताया कि वह सन 2019 में जीआरपी हरिद्वार में चोरी के मामले में जेल में रहे है।पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी, धनौरी चौकी प्रभारी यसवंत सिंह खत्री, उपनिरीक्षक नीरज मेहरा,महेंद्र, रहीस अहमद खान,देवी प्रसाद होमगार्ड राजेश थाना पिरान कलियर,सीआईयू प्रभारी रुड़की जहाँगीर अली,कांस्टेबल अशोक,महिपाल,नितिन,कपिल शामिल रहे।
error: Content is protected !!