रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा *
बकेवर:-कस्वा लखना के युवाओं ने टकरुपुरा (डिभौली यमुना घाट) पर सफाई को लेकर प्रयास की शुरुआत की। युवाओं द्वारा यमुना के घाट की सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने की शुरुआत की गई है। युवाओं ने घाट पर सफाई की बल्कि लोगों को भी यमुना की साफ-सफाई के साथ इसके घाट की सुंदरता को वापस लाने के प्रयास में जुड़ने का आह्वान किया।
युवाओं की टोली ने जगह-जगह पड़े कचरे को एकत्रकर उसे निर्धारित जगह पर जमा किया व बाद में एक साथ कचरे को जला दिया।युवाओं ने कहा राजनीतिक दलों को अपने घोषणापत्रों में नदी व घाट सफाई कार्यक्रम को शामिल करना चाहिए,और कहा प्रदूषण की वजह से भारत की सभी नदियों के विलुप्त होने का खतरा पैदा हो गया है. इस समस्या को अब स्थगित नहीं किया जा सकता है
इस सफाई अभियान में संजय त्रिपाठी गगन, संजय पंसारी, पुनीष पोरवाल,मिश्रा गुट के व्यापार मंडल के लखना नगर अध्यक्ष लकी जौहरी, किशन जी पोरवाल, अर्पित पोरवाल, लकी किशोर पोरवाल, मोनू पोरवाल, आलोक पोरवाल, सर्वेश राठौर, गोपाल राठौर आदि लोगों ने घाट पर सफाई अभियान चलाया