रुड़की क्षेत्र में देह व्यापार की सूचना लगातार पुलिस प्रशासन को मिल रही थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल् व कोतवाली सिविल लाइन की संयुक्त टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही के दौरान, रुड़की क्षेत्र में देह व्यापार करने वाले सरगना भगवान दास उर्फ राजू रिक्शेवाले को गंगोत्री पुरम कॉलोनी निकट एसडीएम चौक रुड़की में किराए के मकान से देह व्यापार करवाते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। टीम द्वारा मौके पर तीन महिलाएं व एक पुरुष को रंगे हाथों देह व्यापार करते हुए गिरफ्तार किया है। देह व्यापार के सरगना से गहनता से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि वह, उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से महिलाओं व युवतियों को पैसे का लालच देकर देह व्यपार करवाता था। सिर्फ यही नहीं सरगना के द्वारा यह भी जानकारी दी गई कि, ग्राहकों को पहले महिलाओं की फोटो व्हाट्सएप के माध्यम से भेजे जाती थी। फोटो सेलेक्ट होने के बाद रकम तय की जाती थी। जिसमें से आधी रकम सरगना की तथा आधी रकम देह व्यापार करने वाली महिलाओं को दी जाती थी। उक्त सरगना पूर्व में रिक्शा चलाने का कार्य करता था ।तथा बाहर से जो महिलाएं रुड़की क्षेत्र में आती थी उनको बस अड्डे आदि स्थानों से होटल में ले जाता था ।जिससे उसे अच्छी खासी रकम मिल जाती थी। जिसके कारण वह स्वयं ही इस कार्य में लिप्त हो गया। पकड़े गए सरगना व महिलाओ और पुरुष पर अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम की प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सभी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

error: Content is protected !!