रोशनाबाद एसएसपी कार्यालय में साइबर ठगी का शिकार हुए यूवक ने साइबर सेल की मदत से पैसे वापस मिलने पर किया आभार व्यक्त

हरिद्वार ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस. द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराध के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राइम सेल को साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतें प्राप्त होने पर तुरन्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी क्रम में हरिद्वार निवासी व्यक्ति के ठगी के शिकार होने पर साइबर सेल ने उसकी रकम वापस दिलाई ,एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. ने बताया कि 25 मई 2021 को शिकायतकर्ता यशपाल द्वारा साइबर क्राइम सेल को एक शिकायती पत्र दिया गया जिसमें विपक्षी संजय नामक व्यक्ति निवासी गुजरात के द्वारा शेयर मार्केटिंग में धनराशि को इन्वेस्टमेंट करने हेतु कहने पर यशपाल ने उसके बैंक खाते में 90हजार  रुपये जमा करवा दिए, मगर कुछ समय बाद संजय द्वारा यशपाल को शेयर मार्केटिंग में काफी नुकसान होना बताकर यशपाल को 5 लाख रुपये जमा करने को कहा गया तब यशपाल को आभास हुआ कि वह किसी ठगी का शिकार हो चुका है। यशपाल ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। साइबर क्राइम सेल ने तुरन्त कार्रवाई करते हुए यशपाल के बैंक खाते को तत्काल फ्रिज करवा कर उसके बैंक खाते में 1लाख 85 हजार  को होल्ड करवाया गया और संजय से यशपाल के 90हजार  रुपये वापस कराये गए।

error: Content is protected !!