खबर नवोदय नगर से है ।आपको बताते चलें कि कोविड-19 संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन में आवश्यक वस्तुओं के प्रतिष्ठानों को एक निर्धारित समय तक खोलने के दिशा निर्देश जारी किए गए थे। जिसके पश्चात सभी तरह की आवाजाही पर प्रतिबंध था। नवोदय नगर में केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश और s.o.p. के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए, नवोदय नगर में जिम संचालक के द्वारा जिम खोलकर सभी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
जिस पर एलआईयू आरक्षी हरीश रावत की सूचना पर थाना सिडकुल पुलिस के द्वारा जिम को बंद करवाया गया। साथ ही आशुतोष पांडे पुत्र निर्मल पांडे निवासी भेल सेक्टर 5, दीपांशु पुत्र विजेंद्र कुमार निवासी मीना एंक्लेव के साथ दो अन्य युवकों पर भी कार्यवाही की गई। जिम संचालक आशुतोष पांडे पर नियमो का उल्लंघन करने पर आपदा अधिनियम की प्रभावी धाराओं में कार्यवाही की गई है।