शिवालिक नगर में व्यपार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ने की खेल तमाशा दिखा कर रोजी रोटी कमाने वाले लोगो के लिए सरकार से अपील

खबर शिवालिक नगर से है। प्रदेश व्यपार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने महनत मजदूरी करके रोजी रोटी कमाने वाले लोगो की सूचि बनाकर उनको आर्थिक और अन्य मदत दिए जाने की अपील की हैं उन्होंने कहा की जहां आज पूरा विश्व कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है वही एक तबका ऐसा भी है जो लॉकडाउन के कारण भूखों मरने की कगार पर आ पहुंचे हैं ।जिन्हें ना तो किसी संस्था या सरकार की तरफ से किसी भी तरह की कोई मदद मिली है न इनके पास कोई ऐसा संसाधन जिससे ये अपनी जीविका चला सके।

उन्होंने कहा की आम दिनों में खेल तमाशा दिखा कर 2 जून की रोटी कमाने वाले यह लोग आज भूखों मरने की कगार पर आ गए हैं ।लॉकडाउन के बीच अपने पेट की आग बुझाने के लिए खेल तमाशा दिखाने वाले इन बाजीगरो को कोई देखने वाला नहीं है। ऐसी स्थिति में इन लोगों के सामने अपने पेट की आग बुझाने का गहरा संकट आन खड़ा हुआ है। इसी के चलते प्रदेश व्यपार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने महनत मजदूरी करके रोजी रोटी कमाने वाले लोगो की सूचि बनाकर उनको आर्थिक और अन्य मदत दिए जाने की अपील की हैं।

error: Content is protected !!