पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी।पिरान कलियर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को चोरी किए छत के पंखों के साथ गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उक्त आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया।जहां से उन्हें जेल भेजा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानाध्यापक शमशुद्दीन द्वारा कलियर थाने पर तहरीर देकर अवगत कराया गया था की राजकीय प्राथमिक विधालय मुकर्रपुर के कमरों से अज्ञात चोरों द्वारा पांच छत के पंखे चोरी कर लियें गयें है।पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया।मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस द्वारा चोरों की तलाश की गई।लेकिन चोरों का पुलिस को कोई सुराग नही लग रहा था।देर रात्रि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे चोरी हुए छत पंखे की दो अज्ञात युवक धनौरी रोड़ नई बस्ती स्थित बिक्री करने की फिराक में थे।पुलिस ने सुचना मिलतें ही मौकें पर दबिश दी।और दोनों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने थाने लाकर युवकों से सख्ती के साथ पुछताछ की तो उक्त युवकों ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय मुकर्रपुर से छत के पंखे चोरी करना कबूला।पुलिस पुछताछ मे आरोपियों ने अपना नाम इसरार पुत्र इसराइल,व साहिब पुत्र अनीस निवासी पिरान कलियर बताया है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।जहां से उन्हें जेल भेजा है।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह राठी,एस आई गिरिश चंद,कॉस्टेबल मोहम्मद हनीफ,शाह आलम,रहीश खान,सोफिया अंसारी, शामिल थे।
error: Content is protected !!