पिरान कलियर।कलियर थाना पुलिस ने चेकिंग अभियान के तहत एक अवैध सट्टा कारोबारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उक्त आरोपी के विरुद्ध सम्बन्धित धारा अधिनियम के तहत अभियोग पंजिकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
पुलिस के मुताबिक सीओ रूड़की के निर्देशन मे कलियर पुलिस द्वारा दरगाह मेला क्षेत्र मे संदिग्ध लोगों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक सट्टा कारोबारी कलियर नए पुल व दरगाह टिन शेड़ स्थित एक युवक खाईबाड़ी का कार्य कर रहा है।सूचना मिलतें ही पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त सट्टा कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई।पुलिस ने सट्टा कारोबारी की तलाशी ली तो उसके पास से 1270 रूपयें की नगदी,व सट्टा पर्ची,पेन आदि बरामद हुआ।पुलिस पुछताछ मे सट्टा कारोबारी ने अपना नाम ताहिर उर्फ छोटा पुत्र इददू निवासी मुकर्रपुर कलियर बताया है।थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया की सट्टा कारोबारी के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजिकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।पुलिस टीम मे कॉस्टेबल संजयपाल,मनोज यादव,देवी प्रशाद शामिल रहें।
error: Content is protected !!