मैन बाजार व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन-एक जून से बाजार खोलने की मांगी अनुमति
रूड़की/मनव्वर क़ुरैशी।रुड़की मैन बाजार व्यापार मंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर दुकाने खोले जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है।
रुड़की ए एसडीएम पूरण सिंह राणा को सौंपा ज्ञापन में मैन बाजार व्यापार मंडल के व्यापारियों ने बताया कि गत वर्ष मार्च माह से ही व्यापारी आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है अभी व्यापार उभरा भी नही था कि इस पर एक और लॉकडाउन ने व्यापारियों की कमर तोड़ने का काम किया है। व्यापारियों ने कहा कि व्यापारी वर्ग ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन किया अब रुड़की नगर निगम क्षेत्र में पहले की अपेक्षा काफी कम कोविड केस आ रहे हैं तो इन परिस्थितियों को और दुकानों पर काम करने वाले कर्मचारियों की स्थिति को ध्यान में रखते हुए दुकानों को खोले जाने की अनुमति दी जानी चाहिए।इसके साथ ही मैन बाजार व्यापार मंडल ने आगामी 1जून  से बाजार के समस्त दुकाने खोले जाने की मांग की। जीएसटी की लेट फीस और पेनल्टी माफ करने की मांग की। हाउस टैक्स और किराया माफ करने की मांग, अप्रैल-मई जून माह का बिजली बिल माफ किए जाना एवं दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की। इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष प्रभजोत सिंह नामधारी, महामंत्री आशीष सेठी, कोषाध्यक्ष लखबीर सिंह, उपाध्यक्ष आशीष अरोड़ा, मनप्रीत सिंह, सनप्रीत सिंह, मोहित ओबराय,सचिन आनंद, जितेंद्र सिंह, दीपक परुथी, मुकेश अग्रवाल, बिरेंदर सिंह, हरदीप सिंह, मनोज वाधवा,वीर सिंह, यतीन गोगिया, सुनील अरोड़ा, मनमीत चड्ढा, मयंक अरोड़ा, नंदन अनेजा, संदीप मल्होत्रा,रोहित कुकरेजा,लकी चांदना, सोहन लाल सैनी, वासुदेव कुकरेजा,आदि मौजूद रहे।
error: Content is protected !!