झबरेड़ा/मनव्वर क़ुरैशी।झबरेड़ा थाना अंतर्गत इकबालपुर में तौसीफ पुत्र मुकर्रम निवासी हरजोली झोझा को कुछ पैसों के लेनदेन को लेकर चार युवकों ने इकबालपुर बुलाया और फिर तौसीफ को शिफ्ट डिजायर गाड़ी से जानसे मारने की नीयत से टक्कर मार दी उसी समय स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई जिसमें दो युवक मोके पर पकड़ लिए गए और दो युवक फरार हो गए।जिसमें तौसीफ गम्भीर रूप से घायल हो गया है।तौसीफ के परिजनों का कहना है कि शाद पुत्र मांगा निवासी किशनपुर,नदीम निवासी नन्हेड़ा अनन्तपुर,अन्नान उर्फ शादिक निवासी डाँड़ी रामपुर पहले भी तौसीफ के साथ झगड़ा कर चुके है जिसका फैसला इकबालपुर चौकी में हुआ था।ये चारों युवक तौसीफ से रंजिश रखते थे और इन्होंने षड्यंत्र के तहत कीसी अन्य व्यक्ति पर तौसीफ के पैसे थे उसी के फ़ोन करने और अपने पैसे इकबालपुर से आकर लेजा कहकर तौसीफ को इकबालपुर बुलाकर षड्यंत्र के तहत उसपर शिफ्ट डिजायर गाड़ी जिसका नम्बर UK07AV 9023 से टक्कर मारदी जिसमे तौसीफ गम्भीर रूप से घायल हो गया है इकबालपुर चौकी ने घायल तौसीफ को रुड़की सिविल अस्पताल मेडिकल के भेज दिया जहाँ से तौसीफ के परिजनों ने तौसीफ मेडिकल कराकर तहरीर इकबालपुर चौकी दे दी है।उक्त मामले को लेकर चौकी प्रभारी मोहन कठैत ने बताया है कि मामला संज्ञान में आया है।घायल पक्ष को मेडिकल के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा है मेडिकल रिपोर्ट एवं तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी।