हरिद्वार 27 मई, देश दुनिया में अभी कोरोना वैश्विक महामारी का प्रकोप थमा नहीं वही ब्लैक फंगस, वाइट फंगस जैसी लाइलाज बीमारियों का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। आम जनता ज्यादा से ज्यादा शुद्ध पेयजल का उपयोग करें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने रेलवे रोड स्थित लघु व्यापार एसोसिएशन के कार्यालय के प्रांगण में सामाजिक कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधियों के साथ महिलाओं व पुरुषों को निशुल्क रूप से मिट्टी के घड़े- मटके वितरित कर संकल्पित किया अपने घरों प्रतिष्ठानों पर मिट्टी के घड़े में रखें पेयजल का ही उपयोग करें।

इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता संजय चोपड़ा ने कहा पूर्व काल में मिट्टी के घड़े- मटको का उपयोग शुद्ध पेयजल के लिए किया जाता रहा, हाईटेक डिजिटल की चकाचौंध ने पुरानी पद्धति परंपराओं को पीछे छोड़ दिया है इसीलिए खानपान के शुद्धिकरण ना होने के कारण कई प्रकार की नए- नए संक्रमण फैल रहे है आम जनता को बीमारियों के संक्रमण से बचाव स्वयं करने होंगे। उन्होंने कहा मिट्टी के मटके व घड़ों में रखें पेयजल अमृत के समान हैं, इसीलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैश्विक महामारी के दौर में मिट्टी के घड़े व मटको का पेयजल उपयोग कर काफी हद तक बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।

इस अवसर पर मिट्टी के घड़े- मटके निशुल्क रूप से वितरण कार्यक्रम में सहयोगी राजेंद्र पाल, गौरव चौहान, अशोक शर्मा, मनोज, राजाराम सिंह पाल, प्रभात चौधरी, वीरेंद्र कुमार, भूपेंद्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

error: Content is protected !!