रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी।दिनांक 24 मई 2021 को नावेद पुत्र शमशाद निवासी रहीमपुर के द्वारा कोतवाली गंगनहर पर एक मुकदमा बाबत अपनी मोटरसाइकिल चोरी हो जाने के संबंध में दर्ज कराया गया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक विनोद सिंह गोल के द्वारा संपादित की जा रही थी दौरान विवेचना उपनिरीक्षक विनोद गोला, कॉन्स्टेबल प्रीतम सिंह हॉस्टल बबलू बालियान के द्वारा दोनों ने चेकिंग मोटरसाइकिल सहित दोनो अभियुक्त जुनेद पुत्र निवासी मेहवड कला तथा जिसान पुत्र अशरफ निवासी बाजूहेडी थाना पिरान कलियर को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया उक्त दोनों अभियुक्त गणों को मोटरसाइकिल सहित माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु प्रस्तुत किया गया।
