रुड़की/मनव्वर क़ुरैशी
महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष एवं किसान कांग्रेस की प्रवक्ता रश्मि चौधरी ने आज किसान विरोधी आंदोलन के समर्थन में सोशल मीडिया के माध्यम से काला दिवस मनाया तथा देश के किसानों का आवाहन किया कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अड़ियल रवैया के आगे इसी तरह डटे रहे।देश की जनता उनके साथ है।उन्होंने कहा कि एक दिन किसानों की विजय होगी और देश के यह तीनों काले कानून केंद्रीय सरकार को वापस लेने पर मजबूर होना पड़ेगा।रश्मि चौधरी ने कहा कि कितने दुख का विषय है कि अपने स्वार्थ तथा चुनाव में लाभ-हानि को देखते हुए प्रधानमंत्री दवा्रा कई अध्यादेश लाए हैं,परंतु किसानों के विषय में किसानों की मांगों के विषय में प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में मन की बात में कोई चर्चा की और ना ही बातचीत के लिए कोई न्योता दिया।उन्होंने कहा कि तानाशाही भारतवर्ष में अधिक दिनों तक नहीं चल सकती,इसलिए प्रधानमंत्री को सोच लेना चाहिए इतिहास इस बात का साक्षी है कि जिसने भी किसानों की अनदेखी की और किसानों व मजदूरों पर अत्याचार किया उसका नाम देश ही नहीं बल्कि इतिहास से भी मिट गया है। उन्होंने पंजाब के तमाम किसान संगठनों तथा चौ.राकेश टिकैत के साथ सभी किसान नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर देश के किसानों की आवाज को बुलंद किया है जो इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।
