पिरान कलियर/मनव्वर क़ुरैशी
आज पिरान कलियर नगर पंचायत कार्यालय मे नगर की आंगनवाड़ियों, आशाओ,व नगर पंचायत सफाई कर्मचारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किये गये।इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली ने कहा कि नगर पचायत मे विभिन्न स्थानों पर आदिवासीयो की बस्तीयां है।जिनका कोरोना काल मे नगर पचायत द्वारा अधिक ख्याल रखा जा रहा है।उन्होने कहा कि कलियर मे निवास कर रहें आदिवासियों का ध्यान रखना अधिक जरूरी है।क्योंकि ऐसे असहाय लोगों के पास रोजगार के कोई सनसाधन नही होतें है।इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार श्रे, हल्का लेखपाल अनुज कुमार यादव,मुख्य लेखाकार अहसान कुरैशी आदि उपस्थित रहे।
