हरिद्वार, विगत दिनों से मिशन हौसला के अंतर्गत कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में प्रत्येक दिन जरूरतमंदों की मदद की जा रही है एवं राशन वितरण के चेतक कर्मचारियों द्वारा राशन वितरण के संबंध में जरूरतमंदों को घर घर जाकर बताया जा रहा है कि यदि किसी जरूरतमंद को राशन दवा या ऑक्सीजन से संबंधित कोई जरूरत हो तो कभी भी थाने आकर अपनी आवश्यकता का समाधान करा सकते हैं।

इसी क्रम में औद्योगिक क्षेत्र के 20 परिवार चौकी औद्योगिक कोतवाली रानीपुर पर आए। जिनके द्वारा बताया गया कि लॉक डाउन के चलते रोजी रोटी की दिक्कत हो रही है एव घर पर राशन की किल्लत है।

इस पर उक्त 20 परिवारों को मिशन हौसला के क्रम में करीब 10 दिन का राशन वितरण किया गया और साथ ही साथ यह भी अवगत कराया गया यदि किसी और जरूरतमंद को राशन या अन्य आवश्यक सामग्री की जरूरत हो तो *94 1111 2830* पर एक बार अवश्य संपर्क करें आपकी समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस सदैव आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।
