हरिद्वार /सुभाष नगर में पानी की टंकी में खराबी होने के कारण 2 दिन से क्षेत्रवासियों को पानी की काफी दिक्कत हो रही थी। शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा के निर्देश पर टीम ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र में पानी के टैंकर की व्यवस्था की व मौके पर रहकर टंकी पर कार्य भी करवाया। शिवालिक नगर भाजपा मंडल महामन्त्री केलाश भंडारी ने बताया की कि अचानक से हुई मोटर में आई खराबी के चलते सुभाष नगर क्षेत्र में पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो गए थे जिसके कारण सुभाष नगर के स्थानीय नागरिकों को हादसा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।.
पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा खराब हुई मोटर को तत्काल सही करवाया गया पर जब तक मोटर सही नहीं हुई तब तक पानी के टैंकरों के द्वारा क्षेत्र में पानी की व्यवस्था करवाई, इस अवसर पर धर्मेन्द्र , अनसुल शर्मा गोरव गुज्जर , सोनू सेनी , भूपेन्द्र बिष्ट , रोहित चोहान आदि लोग मोजूद रहे। .