विवेक सिंह सजवाण
उत्तरकाशी ,कोविड काल के दौरान बीमार, असहाय,गरीब व जरुरतमंद लोगों के प्रति उत्तरकाशी पुलिस का मानवीय रुख लगातार जारी है, जिससे आम जन को लगातार राहत मिल रही है।आज जिलाचिकित्सालय उत्तरकाशी में कोविड-19 ड्यूटी मे तैनात उत्तरकाशी पुलिस के जवान रणजीत सिंह को “हॉस्पिटल मे कैंसर से पीडित एक व्यक्ति, जिनको ब्लड की सख्त जरुरत है” के सम्बन्ध में सूचना मिली जिस पर जवान द्वारा मनवता का धर्म निभाते हुये तुरन्त ब्लड बैंक में पहुंचकर उक्त बीमार व्यक्ति को रक्तदान* किया गया। बीमार व्यक्ति  के परिजनों के द्वारा पुलिस जवान का अभार प्रकट किया गया।
error: Content is protected !!