बहादराबाद आप जिलाध्यक्ष ने मुख्य मंत्री उत्तराखण्ड की घोषणा पर उठाये सवाल
खबर बहादराबाद से हें जहा आज आप जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्रा ने बहादराबाद स्थित आप कार्यालय पर मुख्येमंत्री उत्तराखण्ड के द्वारा संक्रमन में अनाथ हुए बच्चो के भरन पोषण को लेकर चलाई जा रही योजना की घोषणा पर कई सवालिया निशान लगाये हें आपको बतादे ही आप जिलाध्यक्ष ने मुख्येमंत्री द्वारा शुरू की गई योजना की सरहना करते हुए कहा हें की अच्छी पहल हें लेकिन आज तक जितनी भी घोषणाये पूर्व मुख्येमंत्री या वर्तमान मुख्येमंत्री के द्वारा की गई हें वह हवाई साबित हुई हें ,आप जिलाध्यक्ष ने कहा की हमारे दिल्ली सरकार के अरविन्द केजरीवाल के द्वारा संक्रमन में अनाथ हुए बच्चो के भरन पोषण को लेकर एक पत्र केन्द्र सरकार को भेजा जिस पर केन्द्र द्वारा सभी राज्ये सरकार को एक लेटर जारी किया गया जिसके चलते वात्सल्य योजना को शुरू किया गया उन्होंने कहा की योजना को तो लागु किया गया लेकिन इन योजनाओं को केसे लागु किया जायेगा, केसे ये वर्क करेगी, क्या इसके मानक होंगे के विषय में कोई जानकारी या दिशानिर्देश नही दिए गए ,