ग्राम बसवा खेड़ी में महिला की मौत से फैली सनसनी पंखे से लटका मिला महिला का शव
हरिद्वार /बसवा खेडी गाव में महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां , पंखे से बन्धे फासी के फंदे पर महिला का शव लटका मिला। यह खबर सुनते ही बसवा खेडी गाव में सनसनी फैल गई, सूचना पर पुलिस भी पहुची मोके पर पहुंच गई हैं। मृतक महिला के ससुराल पक्ष के सभी लोग हुए फरार बताएं जा रहे हैं ।, महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि हत्या करने के बाद से सभी फरार हो गए हैं ।
महिला का नाम मोनी पत्नी रविन्द्र निवासी बसवा खेडी बताया जा रहा हें ।फिलहाल पुलिस मौके पर है ओर महिला के शव को अपने कब्जे में ले मामले की छानबीन में जुट गई है ।ग्राम बसवा खेड़ी में महिला की मौत को लेकर तरह-तरह के चर्चाएं हो रही हैं।जिस तरह ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार बताए जा रहे हैं उससे मामला संदिग्ध लग रहा हैं।फिलहाल पुलिस अपनी कार्येवाहि कर रही हैं।