जनपद हरिद्वार के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी को देखते हुए आज कोतवाली लक्सर के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां पर प्रशासन द्वारा कंटोनमेंट जोन बनाए गए हैं वहां पर लाउडस्पीकर द्वारा लोगों को सतर्क व जागरूक किया गया। लाउडस्पीकर द्वारा घोषणा यह ग्राम भीकमपुर, अलावलपुर ,बाकरपुर, भोगपुर खानपुर आदि ग्रामीण क्षेत्रों में किया गया ।आम लोगों को व आमजन को हिदायत की गई कि वह बेवजह बाहर न घूमे ,हमेशा मास्क पहने, सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे ।व कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन करें । नियमों का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम वह भा द वि की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचाव करने हेतु को कोविड SOP का पालन करने की हिदायत दी है।

error: Content is protected !!