हरिद्वार /रोशनाबाद में एसएसपी के द्वारा कुछ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। जिसमें सीओ सदर का चार्ज आईपीएस डॉ विशाखा अशोक भदाणे को सौंपा गया है। डॉक्टर विशाखा पद ग्रहण करने के बाद एक्शन मोड मेंआती दिखाई दे रही है ।उन्होंने बताया की पुलिस कर्मियों के खिलाफ मिल रही नशे की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सभी सम्बंधित थानों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, उन्होंने बताया कि रात्रि ड्यूटी में नियुक्त कर्मचारियों की नशे मैं डियूटी पर होने की कई शिकायतें मिली हैं ।जिसके चलते रानीपुर कोतवाली सहित थाना सिडकुल व बहादराबाद थाने को दिशा निर्देश जारी किये गए है जिसमें साफ तौर से कहा गया है कि यदि कोई पुलिस कर्मचारी ड्यूटी के समय नशे में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।