हरिद्वार। राज्यमंत्री स्वामी यतिश्वरानन्द ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुकुल नारसन का औचक निरिक्षण किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केंद्र अधीक्षक ना होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव से फोन पर बात की और वहाँ की असुविधाओं को तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा वहां हो रहे वैक्सीनेशन की जानकारी ली, स्वास्थ्य केंद्र में केवल दो ही संविदा डॉक्टर मिलने पर भी मंत्री ने नाराजगी व्यक्त की। वहां मौजूद एसीएमओ डॉ शाक्या को नारसन स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने रात्रि में आपातकालीन सेवाएं भी उपलब्ध कराने के आदेश दिए। अनुपस्थित डॉक्टरों के खिलाफ भी कार्रवाई करने के आदेश एसीएमओ को दिए।

उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही पुनः निरीक्षण करेंगें। उन्होंने कहा कि इस भयानक बीमारी पर काबू पाने के लिए सरकार प्रयासरत है इसिलिए वह स्वयं जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। इसके बाद गन्ना मंत्री स्वामी यातिश्वरानन्द ने बहादरपुर जट गाँव में कोरोना एवं अन्य बीमारियो से अपनी जान गँवाने वाले लोगो के परिजनों से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। गाँव में कोरोना क़ी रोकथाम के लिए अधिकारियों को ठोस कदम उठाने के लिए सख्त निर्देश दिए।

error: Content is protected !!