रावली मेहदूद तक्षशिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में कोविड-19 की जांच के लिए शिविर लगाया गया। जिसमें डीएनए लैब देहरादून से आए स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आर टी पीसीआर टेस्ट के सैंपल लिए। जिसमें रावली महदूद के स्थानीय नागरिकों ने अपने टेस्ट कराएं। उत्तराखंड सरकार की ओर से यह टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं ।उत्तराखंड के हर जिले के हर क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर इस तरह की कैंपिंग की जा रही है। जिसमें निशुल्क आर टी पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं ।जिससे जिले के हिसाब से कोरोना संक्रमण से ग्रस्त लोगों का सही आंकड़ा सामने आ सके साथ ही उनका उपचार भी हो सके।