बहादराबाद , उत्तराखण्ड सरकार की और से कोरोना संक्रमन के चलते जारी किये गए ईद को लेकर दिशा निर्देश पर मुस्लिम सम्प्रदाय अभी तक असमंजस में हें। उसी के चलते जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष राव अफाक ने शासन प्रशासन से मांग की हें की, ईदगाह पर नमाज अदा करने की इज़ाज़त नही दी जा रही तो कोई बात नहीं हें। ईदगाह एक क्षेत्र में एक होती हें लेकिन मस्स्जिद अनेक होती हें। भीड़ उनमे डिवाइड हो जाएगी, उन्होंने कहा की हम मांग करते हें की मज्जिदो में फरद पढने की इजाजत दी जाये उसके लिए बाकायदा एलौन्स्मेंट करवाकर नियमो का पालन करने की अपील की जाये जिससे नियमो का पालन करते हुए सभी मास्क का उपयोग करे उचित दुरी बनाकर नियमो का पालन करे उन्होंने यह भी मांग की हें के ईद की फरद पढने की स्वीक्रति दी जाए बाकि प्रक्रिया को लोग अपने घरो में जाकर पूरी करे। उन्होंने कहा की अगर शासन प्रशासन हमारी in मांगों को मान लेते हें तो, हमारी आस्था और हमारी भावनाए आहत नहीं होंगी वो बनी रहेंगी।