हरिद्वार। सिडकुल से सटे ग्राम रावली महदूद में आज स्थानीय प्राथमिक विद्यालय में रानीपुर विधायक की ओर से कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीणों ने जागरूकता के साथ आगे आकर आरटीपीसीआर कोरोना जांच कराई। क्षेत्र में बीते दिनों में कई लोगो की संक्रमन के चलते मोत हो जाने से लोगों में एक भय का माहौल बना हुआ था जिसके चलते । रावली महदूद में कोरोना जांच शिविर लगाया गया । जिसमे देहरादून की डी एन ए लेब द्वारा आज जाँच कर सेम्पल लिए गए ।

जाँच करवाने वालो की लम्बी लाइन से स्थिति साफ़ है कि लोग भी अपना कोरोना टेस्ट कराना चाहते हैं। सभासद विपिन चोहान ने बताया की हम सभी का मक़सद कोरोना को फैलने से रोकना है। इन कैम्पों का आयोजन इसीलिए भी जरूरी हो जाता है ताकि अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट कराकर यह पता लगाया जा सके किकितने लोग संक्रमित हें इस बीमारी को फैलने से रोका जा सके।

उन्होंने बताया की आगामी दिनों में भी विभिन्न स्थानों पर टेस्टिंग कैम्प का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जल्द ही वैक्सिनेशन कार्य भी शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर विपिन चौहान, भूपेंद्र सैनी, तरुण कुमार, रोहित चौहान, गौरव चौहान, प्रवीण कुमार आदि मौजूद रहे।
