मिशन हौसले के तहत थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कराकर बचाई एक जान
खबर सिडकुल से हें जहा आज रमेश निवासी नवोदय नगर द्वारा कंट्रोल रूम में सूचना दी गई कि उनकी माताजी कस्तूरी देवी जिनकी उम्र 72 वर्ष है की तबीयत खराब हो रही है व सांस लेने में तकलीफ हो रही है व ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता है।
जिस पर मिशन हौसले के तहत थानाध्यक्ष सिडकुल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करते हुए चौकी कोर्ट प्रभारी उप निरीक्षक प्रदीप रावत एवं चेतक में नियुक्त कां बृजेश व कां बलवंत के माध्यम से कॉलर रमेश के घर नवोदय नगर ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया गया। जिसके चलते कॉलर के द्वारा सिडकुल हरिद्वार पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।