भगवानपुर के ग्रामीण क्षेत्र में सरकारी योजनाओ में आये कूड़ेदान धुल फाक रहे हें तस्वीरों में दिख रहे बड़े बड़े डस्टबीन जिन पर लिखा है स्वच्छ भारत स्वच्छ रायपुर ये कितने स्वच्छ है अपने आप ही बयान कर रहे हैं। ग्राम प्रधान के घेर में लगा लोहे के डिब्बों का ये ढेर गांव के विकास की तस्वीरों को साफ़ कर रहा हें भगवानपुर विधानसभा के गांव रायपुर में विकास के नाम पर सरकार की योजनाओं को कैसे ठिकाने लगाया जा रहा हें ये साफ तौर पर दिख रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में दो ढाई वर्ष पूर्व दर्जन भर से ज्यादा डस्टबीन रखवाए गए थे । साफ सफाई के लिए वाहन भी उपलब्ध कराए गए थे ।
दीवारों पर बड़े बड़े अक्षरों में लिखवा दिया गया कि यदि किसी ने कूड़ा डस्ट बीन से बाहर डाला तो उस पर तत्काल जुर्माना लगाया जाएगा । लेकिन कुछ ही दिनों बाद ग्राम प्रधान के द्वारा सारे डस्ट बीन इकट्ठा करके अपने घेर में रखवा दिए गए। कूड़ा वाहन भी वही पर खड़े कर दिए गए।ग्रामीणों की अगर मानें तो कुछ डस्ट बीन ग्राम प्रधान द्वारा बेचे जाने का भी आरोप ग्रामीण लगा रहे हें।