भगवानपुर,  थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा कोरोना सक्रंमण की रोकथाम हेतु  जिला मजिस्टेट हरिद्वार द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण हेतु लगाए गए लाक ङाउन आदेश के अनुपालन मे उच्चाधिकारियो के द्वारा सख्ती से पालन कराये जाने हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है। जिसके अनुपालन मे आज थाना भगवानपुर क्षेत्र मे सघन चैकिंग की गई तो चेकिंग के दौरान दो लोगो पर आपदा प्रबन्धन अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत राशीद पुत्र मुस्तकीम निवासी अकबरपुर कालसो थाना भगवानपुर एव बिन्दाल पुत्र इरफान नि0 खेलडी थाना भगवानपुर  के द्वारा लाक ङाउन में आदेश का उल्लंघन करने  पर धारा 188 व 51(ख) आपदा प्रबन्धन  अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किये गये है।

error: Content is protected !!