रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर।कलियर स्थित नई गंगनहर के स्टील गार्डर पुल की दोनों साइड की एप्रोच काफी समय से टूटी पड़ी है जिससे जनता को इस पुल से आने जाने में बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। और इसी पुल से कोर कॉलेज और दिल्ली हरिद्वार हाईवे का आवागमन है। जबकि विधायक,नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासद और समाजसेवी इस मुद्दे को आए दिन उठाते रहते है और इन नेताओं द्वारा समय समय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी महोदय, संबंधित विभाग और कार्यदायी संस्थान को पत्र लिखकर और सोशल मीडिया पर उठाते आ रहे है लेकिन इसका किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ता है और ये मुद्दा जस का तस पड़ा है और आए दिन इन सरियों में कोई न कोई आने जाने वाले इसमें फंसकर घायल हो रहे है। अब देखना ये होगा कि क्या इन नेताओं की किसी भी शिकायत का समाधान क्यों नहीं हो रहा है या संबंधित विभाग और कार्यदायी संस्थान भेद भाव पूर्ण कार्य कर रही है और इनकी शिकायत को अनदेखा कर रही है।

error: Content is protected !!