हरिद्वार, 19 सितम्बर। जिला प्रेस क्लब हरिद्वार (रजि.) ने सरकार से जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा का आयोग गठन करने की मांग की है। पुराना रानीपुर मोड़ स्थित रेस्टोरेंट में आयोजित जिला प्रेस क्लब की आम सभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पत्रकारों ने एक स्वर में मांग की कि प्रदेश में लगातार पत्रकारों के साथ हो रहे अपराध और उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार को जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन करना चाहिए।

जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकार समाज का चौथा स्तंभ है। लेकिन जिस प्रकार पत्रकारों पर हमले और उत्पीड़न के मामले बढ़ रहे हैं। वह चिंता का विषय है। पत्रकारों को झूठे मुकदमों में फंसाने की साजिश तक की जा रही है। जिसके चलते पत्रकार स्वतंत्र होकर खबरों का संकलन नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को जल्द से जल्द पत्रकार सुरक्षा आयोग का गठन करना चाहिए। ताकि पत्रकार सुरक्षित माहौल में अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। जल्द ही जिला प्रेस क्लब हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन भी देगा।
बैठक में मुख्य रूप से केशव चौहान, कमल शर्मा, मनोज ठाकुर, राकेश वर्मा, राजेश वर्मा, मोहन राजा, मुमताज आलम खान, नौशाद अली, नदीम अहमद, गणेश भट्ट, रोहित कुमार, राजू कुमार, प्रवीण कश्यप, प्रमोद कुमार, सद्दाम हुसैन, उपासना तेश्वर, मुस्कान, शिप्रा अग्रवाल, मनवर कुरैशी, कुणाल शर्मा, सरविंद्र कुमार, विजय प्रजापति सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

error: Content is protected !!