कप्तान तृप्ति भट्ट के नेतृत्व में जीआरपी पुलिस द्वारा कालनेमि साधु बाबाओं को लगातार पकड़ा जा रहा है। इस अभियान के तहत हरिद्वार में देवभूमि उत्तराखंड की छवि को धूमिल करने वाले नकली साधु बनकर या तंत्र-मंत्र की विद्या दिखाने या साधु की वेशभूषा धारण करने वाले पाखंडी बाबाओं जो बिना वैध आईडी रेलवे स्टेशन में यहां वहां अनावश्यक घूम कर यात्रियों को परेशान अथवा ठगने का काम कर रहे हैं, के खिलाफ जीआरपी लक्सर पुलिस द्वारा कालनेमि अभियान के तहत गिरफ्तार करते हुए सख्त कार्यवाही की गई।
“ऑपरेशन कालनेमि” के तहत कालनेमि साधु, बाबाओं को अन्तर्गत धारा 172(2) बीएनएसएस गिरफ्तार कर थाना जीआरपी लक्सर लाया गया पूछताछ कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की की गई।