रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर।हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्ला अलेय के 757 वे उर्स में हर वर्ष की तरह मुफ्त मेडिकल कैंप चेकअप मुफ्त दवाइयां अल मखदूम साबरी साजिदी फाउंडेशन, अल हाज सय्यद साजिद अली मियां साहब चिश्तिया, सय्यद मखदूम अली मियां साबरी,सय्यद काब अली मियां साबरी,खानका साबरियां साजीदिया के सौजन्य से दर्जनों एम.बी.बी.एस.डॉक्टरों की टीम द्वारा फ्री चैकप फ्री दवाइयां उर्स में आए जायरीनों को पूरे उर्स सेवा की जाती है। और इसकी साथ साथ खानका ए साबरिया साजिदिया पिरान कलियर शरीफ के द्वारा बड़े स्तर पर लंगर का एहतमाम भी किया जाता है।इस अवसर पर मोहम्मद शाहिद साबरी ने बताया है कि पूर्व के कई वर्षों से अपने पीर के हुक्म से और उनकी सरपरस्ती में साबरी मेहमानों की खिदमत करने का जो सर्प हासिल हुआ है वो चाहे मेडिकल के जरिए से हो या लंगर से या किसी भी प्रकार से हो हमें साबरी मेहमानों की खिदमत करने से दिली सकून मिलता है।
