हरिद्वार से एक दुखद समाचार सामने आया है। जिले के युवा और ऊर्जावान पत्रकार नरेश तोमर के असामयिक निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार ने नरेश तोमर के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। प्रेस क्लब के पदाधिकारियों और सदस्यों ने एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि नरेश तोमर जैसे समर्पित और ईमानदार पत्रकार का जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। वहीं, अन्य पत्रकारों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नरेश तोमर हमेशा अपने बेबाक लेखन और निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए याद किए जाएंगे।

जिला प्रेस क्लब हरिद्वार के महामंत्री अनिल बिष्ट ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नरेश तोमर हमेशा पत्रकारिता की सच्चाई और जिम्मेदारी के प्रतीक बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा छोड़ा गया खालीपन कभी पूरा नहीं किया जा सकेगा।

पत्रकार नरेश तोमर के निधन से हरिद्वार की मीडिया में गहरा शोक व्याप्त है और सभी ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

error: Content is protected !!