रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
ज्वालापुर। बहादराबाद के ग्राम गाड़ोवाली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाड़ोवाली बहादराबाद हरिद्वार में आज देश का 79 वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षौल्लास के साथ मनाया गया जिसमें मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी मोहम्मद अलीम अंसारी “जिला अध्यक्ष” अल्पसंख्यक मोर्चा सुराज सेवादल हरिद्वार ने तिरंगा फहराकर कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोहम्मद अलीम अंसारी ने देश भक्ति के प्रति बच्चों को प्रेरित किया।और देश को आजादी दिलाने वाले वीर सपूतों द्वारा देश को जो अंग्रेजों से आजादी मिली है ये सब देश को अपनी जानो की बलिदान देने वाले वीर शहीदों के कारण मिली है 15 अगस्त 1947 ई० को हमारा देश आजाद हुआ था उसी को लेकर हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते है देश के शहीदों को नमन करते है।स्कूल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद ताहिर और गुरुजनों की उपस्थिति में बच्चों ने राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम में राष्ट्रगान के साथ वीर शहीदों को याद करते रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए। बच्चों को देश के प्रति देश भक्ति से प्रेरित करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया। इस अवसर पर एडवोकेट रियाज अहमद ने कार्यक्रम में बोलते हुए देश की आजादी पर रोशनी डाली और हमारा देश कैसे आजाद हुआ उसको विस्तार पूर्वक समझाया और देश के वीर सपूतों को याद कर उनको खिराजे अकीदत पेश की। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाध्पक मोहम्मद ताहिर ने द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए देश की आजादी पर रोशनी डालते हुए शहीदों को खिराजे अकीदत पेशकर और उनकी कुर्बानियों को याद किया। इस मौके मोहम्मद अलीम अंसारी, प्रिंसिपल मोहम्मद ताहिर,एडवोकेट रियाज अहमद,मोहम्मद इकराम अंसारी,मोहम्मद नदीम सहित स्कूल का समस्त स्टाफ और बच्चे उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!