रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर। रविवार को आई जी प्रशिक्षण उत्तराखंड आनंद शंकर ताकवानी महोदय ने कलियर दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेशकर दर्शन किए इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दरबारे साबिर पाक में पूर्व में भी कई बार आना हुआ है यहां पर आकर और बाबा के दर्शन कर बड़ा दिली सुकून मिलता है और मनोकामना पूरी होती है।इस अवसर पर “जिला प्रेस क्लब हरिद्वार(रजि०) के उपाध्यक्ष: मनव्वर कुरैशी द्वारा माननीय आई जी महोदय से क्षेत्र के कुछ मुद्दों पर चर्चाकर अवगत कराया गया जिसको लेकर आई जी महोदय द्वारा उनका जल्द से जल्द समाधान कराना और दरबारे साबिर पाक की आस्था को बनाए रखने के लिए हर स्तर पर कार्यवाई कराने का आश्वासन दिया।इस मौके पर एल.आई.यू. और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा।और उनके साथ सिकंदरपुर भैसवाल से आए समाजसेवी असलम राणा ने दरगाह शरीफ में जियारत कराई।
