रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर।उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से आई बाढ़ में सैकड़ों जाने चली गई उसी को लेकर समाजसेवी और सूफी संत भी आगे आकर उनकी रूहों(आत्मा) को सुकून और परिवार को इस दुख की घड़ी से उभरने के लिए दुआ करा रहे है। इसी को लेकर आज हजरत सय्यद हाफिज ख्वाजा शमसुद्दीन शाह विलायत तुर्क पानीपत(रह०) के सज्जादा नशीन सूफी सय्यद हाफिज मेराज हुसैन साबरी ने आपके पिरो मुर्शीद हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक कलियरी (रह०) पिरान कलियर पहुंचकर अपने मुरीदैन के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेशकर उत्तरकाशी आपदा में मरने वालों की रूहों(आत्मा) को सुकून और परिवार वालों को इस दुःख की घड़ी से उभरने के लिए खास दुआ कराई। सूफी सय्यद हाफिज मेराज हुसैन साबरी ने मुल्क और सुबे की खुशहाली और तरक्की के लिए भी दुआ कराई।और इस मौके पर एक बड़े लंगर(भंडारे) का आयोजन कर गरीबों में तकसीम किया गया। इस मौके पर इनकी साथ मोहम्मद अली उर्फ बिक्कन साबरी, खादिम इस्तखार अली अमन साबरी,शान साबरी,शीनू साबरी,पीरजी अजीम साबरी,शाहनवाज मंसूरी,इरशाद मंसूरी, आकिब मंसूरी,चांद मंसूरी,सभासद राशिद अली,मास्टर अजीम साबरी,नफीस उर्फ राहुल प्रधान गढ़मीरपुर,इंतजार रजा,शहजाद अली,मनव्वर कुरैशी,रियाजुल,इजहारुल,जावेद बढ़ेड़ी राजपुतान, जावेद मियां, जिम्मू मिया आदि दुआ में शामिल रहे।

error: Content is protected !!