हरिद्वार का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जिसमें हरिद्वार के प्रसिद्ध BCY ज्वेलर्स कारोबारी के परिवार को घर में काम करने वाली नौकरानी ने खाने में जहर देकर लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शाम के समय की बताई जा रही है। जिस वक्त घर में दो बच्चे एक महिला और एक बुजुर्ग मौजूद थे। जबकि परिवार की एक सदस्य मंदिर पूजा करने के लिए गई थी। बताया जा रहा है कि मंदिर से वापस लौट के बाद घर में परिवार के सदस्यों की हालत खराब देखी तब अपरा तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सभी सदस्यों को मध्य हरिद्वार स्थित सिटी हॉस्पिटल उपचार के लिए लाया गया। जहां चारों की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेकेंडरी देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया।
ज्वेलर्स दंपति के साथ हुई घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली ज्वालापुर पुलिस भी हरकत में आ गई। एसपी सिटी हरिद्वार पंकज गैरोला मैं जानकारी देते हुए बताया है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं , नौकरानी की तलाश में छापेमारी की जा रही हैं।