रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
रुड़की।हरिद्वार जिले के रुड़की से बड़ी खबर है। खुद को पत्रकार बताने वाले विकास खरे को पुलिस ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर एक नगर निगम कर्मी को ब्लैकमेल करने का आरोप है। पत्रकार विकास खरे ने नगर निगम लिपिक राजीव भटनागर की चुपके से वीडियो बना ली थी और उसी के दम पर 20 लाख की डिमांड कर रहा था। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद कोतवाली रुड़की में केस दर्ज हुआ। पुलिस ने जैसे ही जाल बिछाया, आरोपी ने पहले एक जगह बुलाया लेकिन पहुंचने से पहले लोकेशन बदल दी। फिर वादी को शांतर्शाह अंडरपास पर बुलाया, जहां पहले से तैनात टीम ने उसे 50 हजार रुपये लेते हुए दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी विकास खरे मूल रूप से पदार्था, थाना पथरी का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली है। अब उससे पूछताछ की जा रही है कि उसने और किन-किन लोगों को इस तरीके से ब्लैकमेल किया है।
