रिपोर्ट:मनव्वर कुरैशी
पिरान कलियर।किसानों की आवाज़ को बुलंद करने और उनके हक़ की लड़ाई को और मज़बूती देने के उद्देश्य से भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने एक अहम फैसला लेते हुए ज़ीशान मलिक को तहसील मीडिया प्रभारी रुड़की नियुक्त किया है। यह नियुक्ति संगठन की बैठक में सर्वसम्मति से की गई, जिसमें कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक के दौरान संगठन से रूड़की तहसील अध्यक्ष जावेद अली ने बताया कि ज़ीशान लंबे समय से किसान यूनियन से जुड़े हुए हैं,और जमीनी स्तर पर किसानों की समस्याओं को उठाने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। उनके सक्रियता और संघर्षशील स्वभाव को देखते हुए उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नए मीडिया प्रभारी के रूप में ज़ीशान मलिक अब किसानों की समस्याओं,आंदोलनों, और उनकी मांगों को मीडिया तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का काम करेंगे। उनकी नियुक्ति से संगठन को उम्मीद है कि तहसील स्तर पर किसानों की आवाज़ और भी मजबूती से उठाई जाएगी।

नियुक्ति के बाद ज़ीशान मलिक ने संगठन का आभार जताते हुए कहा, “भारतीय किसान यूनियन (एकता) ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभाऊंगा। मेरा उद्देश्य किसानों की समस्याओं को सही मंच तक पहुंचाना और उनके अधिकारों के लिए हर संभव प्रयास करना होगा।”

संगठन के पदाधिकारियों ने भी विश्वास जताया कि ज़ीशान मलिक की नियुक्ति से मीडिया और किसानों के बीच संवाद और अधिक मजबूत होगा, जिससे किसान हितों की लड़ाई को नया आयाम मिलेगा।

Don't Miss

error: Content is protected !!