रिपोर्ट:ब्यूरो चीफ
पिरान कलियर।कलियर स्थित शाह आलम पुत्र रहीस निवासी हज हाउस के पीछे पिरान कलियर ने कथित भू माफिया सलामत मियां व महफूज पुत्र खबरी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को एक प्लॉट एक मकान के बदले में सौदा किया था जिसकी रजिस्ट्री कुछ स्थानीय लोगों के समक्ष करदी गई थी लेकिन सलामत मियां व महफूज ने जो मकान का सौदा इस प्लॉट के बदले में किया था इन कथित भू माफियाओं द्वारा मकान देकर प्लॉट पर कब्जे की बात कही थी लेकिन इन भू माफियाओं ने वे मकान भी किसी और को बेच दिया है और न मकान दिया और आज सलामत वे महफूज ने दर्जनों उत्तर प्रदेश निवासी गुंडों की साथ शाह आलम के प्लॉट पर कब्जा करने का असफल प्रयास किया लेकिन कब्जा करने में नाकाम इन गुंडों ने शाह आलम के घर पर और इनके परिवार पर धावा बोलकर बूढ़े बच्चों और महिलाओं सहित सभी परिवार वालों पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर अधमरा कर दिया और घर से गेट और घर का सामान भी तोड़ डाला लेकिन इन गुंडों ने पैसे के बल पर दबंगई दिखाते हुए और पुलिस को भ्रमित कर शाह आलम के पीड़ित परिवार को ही पुलिस द्वारा थाने लाकर धमकाया गया लेकिन कुछ स्थानीय लोगों के क्षताक्षेप के बाद सलामत पक्ष के 5 लोगों को और शाह आलम पक्ष के तीन लोगों को पुलिस द्वारा शांति भंग के अंतर्गत धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी रविंदर कुमार ने बताया है कि जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट का मामला संज्ञान में आया है और दोनों पक्षों के आठ लोगों पर शांति भंग की कार्यवाई अमल में लाई गई है।जिन पर धारा 170 BNSS में मुकदमा दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

Don't Miss

error: Content is protected !!