रिपोर्ट : तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर।हर साल की तरह इस साल भी 23 मोहर्रम को बाबा रमजान साबरी के जेरे सरपरस्ती में हजरत बाबा गरीब शाह साबरी के पिरो मुर्शीद हजरत बाबा रहीमुद्दीन शाह साबरी का उर्स मदरसा गुलज़ारे फरीद में बड़ी अकीदत की साथ मनाया गया।जिसमें देश के कोने कोने से आपके मुरीदैन ने शिरकत की उसी को लेकर आज शनिवार 23 मोहर्रम 19 जुलाई 2025 को ये उर्स मनाया गया। पहले ये उर्स हजरत बाबा गरीब शाह साबरी के जेरे सरपरस्ती में मनाया जाता था उनके बाद आपके सज्जादा नशीन सय्यद मौलाना इकबाल अहमद साबरी के जेरे सरपरस्ती और मदरसा कमेटी इसको अंजाम देते चले आ रहे है और अब सय्यद मौलाना इकबाल अहमद साबरी के इंतकाल के बाद आपके सज्जादा नशीन हुए जनाब बाबा रमजान शाह साबरी और मदरसा कमेटी के जेरे इंतजाम मनाया गया है जिसमें आपके मुरीदेन ने बड़ी संख्या में शिरकत कर फैज हासिल किया।इस उर्स के मुबारक मौके पर हजरत बाबा गरीब शाह साबरी के सज्जादा नशीन बाबा रमजान शाह साबरी कमेटी सदर,मैनेजर हाजी अनीस अहमद,मोहसिन साबरी,जुल्फिकार अली, कुतुबुद्दीन,मोहम्मद युनुस, संजय,मास्टर इकराम, मास्टर वाजिद,सलमान, हाफिज इनाम साबिर,मुदस्सिर साबरी, गुलाम फरीद साबरी, तसलीम साबरी, मोइन साबरी,शादाब,फरीद साबरी,गुलाम साबिर, आकिल त्यागी, मौसम अली,चौधरी इरफान अहमद,मास्टर शौकत अली,सोहनी बैंड मास्टर इकबाल अहमद आदि ने शिरकत की।
