सिडकुल हरिद्वार, माँ गंगे ब्लड सेंटर द्वारा सूचना मिलने पर फायरमैन संतोष ने मानव जीवन रक्षा को प्लाज्मा दान किया आपको बतादे की फायर स्टेशन सिडकुल में नियुक्त संतोष को मा गंगा ब्लड सेन्टर द्वारा फोन पर जानकारी दी गई कि सुधीर चौहान, हाल निवासी बहादराबाद, हरिद्वार, वह कोरोना पॉजिटिव हैं और आरोग्यम चिकित्सालय हरिद्वार में एडमिट हैं, उन्हें तत्काल A+प्लाज़्मा की आवश्यकता है। फायरमैन संतोष द्वारा उक्त व्यक्ति से संपर्क किया व माँ गंगे ब्लड सेन्टर में जा कर उक्त व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए अपने प्लाज़्मा को डोनेट किया गया। फायरमैन सन्तोष के इस जज्बे को पूरी फायर यूनिट सिडकुल ने सलाम किया।