थाना सिडकुल में सतीश कुमार पुत्र दयाल सिंह निवासी औरंगाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार ने तहरीर देकर 29 अप्रैल 2021 को अपनी बाइक संख्या यूके 08 AA 3854 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिए जाने की सूचना दर्ज करवाई थी। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में उक्त घटना की गंभीरता से अनावरण किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में थाना सिडकुल से अलग-अलग टीम गठित की गई थी ।गठित की गई टीमों के द्वारा मुखबिर की सूचना पर नवोदय नगर रोशनाबाद से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त साहिल पुत्र बीरबल देवासी ग्राम रजौली थाना कोतवाली मंगलोर जिला हरिद्वार हाल निवासी ग्राम आने की थाना सिडकुल हरिद्वार के कब्जे से चोरी की प्लैटिना बाइक भी बरामद कर ली गई। गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
