थाना श्यामपुर में थाना अध्यक्ष अनिल चौहान सहित आठ पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए। आपको बताते चलें कि जनपद हरिद्वार में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं ।जिसका शिकार फ्रंटलाइन वर्कर्स सबसे ज्यादा हो रहे हैं। उसी श्रेणी में पुलिसकर्मी भी आते हैं। थाना श्यामपुर पुलिस के 8 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होते ही थाना श्यामपुर में बाहरी लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया, साथ ही जो पुलिसकर्मी संक्रमित हुए हैं उन्हें भी आइसोलेट कर दिया गया है। पुलिसकर्मियों के संक्रमित पाए जाने के बाद थाना श्यामपुर को सेनीटाइज भी कराया जा रहा है।