तसलीम कुरैशी
पिरान कलियर/न्यू प्रेस क्लब पिरान कलियर की मासिक मीटिंग पिरान कलियर बेडपुर स्थित मुख्य प्रेस क्लब के कार्यालय पर पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा कई मुद्दों को लेकर चर्चा की गई इसके साथ ही प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने कहा की अपनी लेखनी से चर्चाओं में रहा न्यू प्रेस क्लब अब कलियर प्रेस क्लब के नाम से जाना जाएगा साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रेस क्लब लगातार जन मुद्दों को उठाता आया है ऐसा ही एक मुद्दा कलियर गंग नहर का बना हुआ है जहां पर गर्मी बढ़ने के कारण जायरीन एवं स्थानीय लोग गंग नहर में नहाने आ रहे हैं लेकिन वहां पर कोई सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण पानी के बहाओ में कई लोगों की मृत्यु हो गई है लेकिन स्थानीय प्रशासन एवं दरगाह प्रबंधन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है जिसको लेकर कलियर प्रेस क्लब एक ठोस कदम उठाने जा रहा है वही प्रेस क्लब के अध्यक्ष मनव्वर कुरैशी ने बताया कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए कलियर प्रेस क्लब की ओर आने वाले बृहस्पतिवार को जायरीनों को सबील लगाकर मोहब्बत-ए- शरबत पिलाया जाएगा।
वही प्रेस क्लब के महामंत्री जावेद अंसरी ने कहा है कि जल्दी है प्रेस क्लब के चुनाव कराएं जायंगे सभी मेंबर्स अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, सचिव, कोषाध्यक्ष पद पर आवेदन कर चुनाव लड़ सकते है जल्दी ही चुनाव कराए जाएंगे।
इस मौके कलियर प्रेस क्लब के महामंत्री : जावेद अंसारी,उपाध्यक्ष : सरवर सिद्दीकी,कोषाध्यक्ष : पंडित जावेद साबिर,सचिव: तोकीर आलम, नोशान रजा,आरिफ हिंदुस्तानी,फहीम अहमद राज,नौशाद अली,दिलदार अब्बासी,फरमान मलिक,आशिफ मलिक, तसलीम कुरैशी,शाहनवाज खान,शाह आलम,आफरीन बानो,सीमा कश्यप, दीक्षा गुप्ता,सपना चौहान आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!