रिपोर्ट : मनव्वर कुरैशी
रूड़की / गाड़ी संख्या 12402 देहरादून कोटा नंदा देवी exp के कोच ए 4 में ब्रेक चिपकने के कारण आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसमे कोच में बैठे हुए यात्रियों में अफरातफरी मच गई ।इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए
प्लेटफार्म ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारी गण addsi श्री गिरीश चंद्र उनियाल HC 32 अनिरूद्ध त्यागी काO 43 चंद्रकिरण व काo 164 जाहुल हसन मिर्जा काo 38 कीर्तन सिंह के द्वारा
यात्रियों को बाहर निकाला गया
तथा रेलवे मैकेनिक को सूचना देकर बुलाया गया व ट्रेन के टेक्निकल फॉल्ट को सही कराकर सकुशल ट्रेन को रेलवे स्टेशन रुड़की से रवाना किया गया जिसमे कोई जान माल की हानि नहीं हुई ट्रेन के यात्रियों द्वारा जी आर पी पुलिस का धन्यवाद व आभार वयक्त किया गया। धन्य है जी आर पी पुलिस जो 24 घंटे यात्रियों की सुरक्षा में तत्पर रहती है।

error: Content is protected !!